हमारे घर की रसोई में हर बीमारी का इलाज छिपा होता है , आज हम जानेंगे की मेथी के दाने खाने से क्या लाभ है बहुत सी बीमारी के लिए प्रयोग किया जाता है|
मेथी खाने के फायदे
· बालों की रुसी दूर करने के लिए आपको मेथी का पेस्ट बनाना होगा, अब इसे अपने सर पर 30-45 मिनट के लिए लगाये आपको 3-4 बार में फायदा होगा.
· गिरते हुए बालो के लिए पिसे हुए मेथी दानो को 5-8 ग्राम daily ले. और किसी भी तेल में मेथी के दानों को गर्म करे और फिर इसे ठंडा करके रोज रात को बालो की जड़ों में लगाये
बजन कम (Weight
Loss) करने के लिए:
बजन कम करने के लिए मेथी के दानो को अगर खाया जाये तो आश्चर्य जनक परिणाम मिलते हैं, रात को 10 ग्राम मेथी के दानो को भीगा दे और सुबह खाली पेट in भीगे हुए दानो को खा ले और साथ में उस पानी को भी पी ले जिसमे मेथी को भीगा कर रखा था. ऐसा रोज करे, 1 महीने में अच्छे परिणाम सामने आने लगेंगे| इसके प्रयोग से आपको लम्बा आराम मिलता है क्यों की यह जमी हुई चर्बी को कम करता है
जब कभी आपको जोड़ो
में दर्द महसूस हो या अगर आप अभी इस बीमारी से परेशां हो तो जोड़ो के दर्द के लिए मेथी
खाना बहुत अच्छा है, हमारे आचार्य मुनियों ने इसका प्रयोग सदियों से किया है, लेकिन
अंग्रेजी दवा के कारण हुम अपना ध्यान आयुर्वेद से हटाते जा रहे हैं|
मेथी दाना, भारत
के घर-घर में मसाले के रूप में उपयोग किया जाता है लेकिन मेथीदाना का यह गुण सिर्फ
हमारे आयुर्वेद में ही छुपा था कि यह सेक्स लाइफ को बेहतर बनाता है। फिर भी अपनी यौन
क्रियाओं को बढ़ाने की
इससे 2 नुकसान
हैं, एक तो विदेशी कंपनिया हमारे देश के धन को बहार ले जा रही हैं और दूसरा हमें कोई
सटीक और असरकारी इलाज भी नहीं मिल पाता| जोड़ो के दर्द के लिए 1 चम्मच दानो को उबाल
ले और उबले दानो को चबाकर खा जाये साथ ही पानी भी पी ले|
बालो से जुडी हुई समस्या अगर आपको है जैसे की अगर आपके बालो की जेड कमज़ोर हो गयी हैं, आपके बालो में रुसी हो गयी है, बालो को सही प्रोटीन नहीं मिल पता है तो आपको मेथी का रोज सेवन करना चाहिए|
|
मेथी का प्रयोग डायबिटीज में किया जाता है, मेथी का प्रयोग चर्बी कम करने के लिए किया जाता है, चेहरे के दागो के लिए भी मेथी का ही प्रयोग किया जाता है, ऐसे ही न जाने कितनी बीमारियों के लिए इसका प्रयोग किया जाता है, चलिए जानते हैं कि कौन कौन से रोगों के लिए मेथी खाना लाभदायक होता है|